Surprise Me!

12 सांसदों के निलंबन के मामले ने पकड़ा तूल | 12 सांसदों के समर्थन में आए Shashi Tharoor | #DBLIVE

2021-12-06 0 Dailymotion

- मानसून सत्र के दौरान सदन में मचा हंगामा अब शीतकालीन सत्र में बवाल की वजह बन गया है...जो मोदी सरकार की मुश्किलों को बढ़ाता जा रहा हैं...क्योंकि 12 सांसदों के राज्यसभा से निलंबन के मामले को लेकर रोज विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं...अब तो संसद टीवी में भी विपक्षी नेताओं के त्यागपत्र की झड़ी लग गई है...एक के बाद एक नेता 12 सांसदों के समर्थन में आकर पद छोड़ रहे हैं...इस लिस्ट में शशि थरूर का भी नाम शामिल हो गया है..<br />

Buy Now on CodeCanyon